मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के दीवानगंज निवासी अरूण कुमार ने बताया उसने व सहखातेदार रघुराई ने 12अप्रैल2022 को अपनी 185वर्ग मीटर जमीन सुनील कुमार वैश्य निवासी गेला बाजार थाना कैंट,लखनऊ के नाम विक्रय की थी,लेकिन तय रकम की बजाय खरीददार सुनील ने उसे एक लाख तीस हजार रूपये का चेक दे दिया,उसे जब विक्रय मूल्य से कम रकम की चेक मिलने का पता चला तो उसने सुनील वैश्य से पूरी रकम मांगी तो उसने बैंक में चेक लगाने की बात कहते हुये बाकी की रकम नगद देने की बात कही,बैंक में चेक लगाया तो बाउंस हो गया,जिसके बाद से क ई बार सुनील से पैसे मांगे गये तो टाल मटोल करता ओर पैसे नही दिया,उल्टा धमकाने लगा ओर फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी।जिसके बाद पीड़ित ने डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल से शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की तो जांच के बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी के विरूद्व जालसाजी,धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।
