असलहे लहरा हमलावर हुए फरार , छात्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज ।
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | दुबग्गा थाना क्षेत्र में स्थित यूनिटी लॉ कालेज में शुक्रवार को एलएलबी अंतिम वर्ष की परीक्षा देकर निकले छात्र को कुछ दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर दूसरे छात्र ने अपने कई साथियो संग मिलकर छात्र को घेर पिटाई करने लगे और नगदी व गले की चेन छीन हथियारों का प्रदर्शन करते हुए फरार हो गए जिसकी शिकायत छात्र ने स्थानीय थाने पर की है | पुलिस ने शिकायत पर मारपीट लूट समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
यूनिटी लॉ कॉलेज में एलएलबी अंतिम वर्ष का छात्र अभिजीत मिश्रा पुत्र अखिलेश मिश्रा निवासी
103/68 सुन्दरबाग, लखनऊ के मुताबिक बीते 29 जून को उसका विवाद कालेज में ही पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद हसीब से हुआ था | वह शुक्रवार को परीक्षा देकर लाँ कालेज से बाहर निकला तो अचानक उसके ऊपर मोहम्मद
हसीब और उसके साथ आये अनेक अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया और मारने-पीटने लगे तथा उसकी जेब से रुपये 13 सौ रुपये तथा गले में पहनी हुई सोने की चेन खींचकर छीन ली । हसीब के साथ आये उसके साथियो के पास
अवैध हथियार भी थे और उनके द्वारा हथियार लहराने के कारण अन्य छात्र उनको पकड़ने का साहस नही कर सकें ।
छात्र की शिकायत पर पुलिस मारपीट लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |
