खबर दृष्टिकोण संवाददाता सुनील मणि नगराम,
नगराम थाना क्षेत्र के चंदी खेड़ा मजरा समेसी निवासी पुनवासी पुत्र बाबादीन एनबीडब्ल्यू वारंटी था पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली और उसे सही समय पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुनवासी पुत्र बाबादीन उम्र करीब 58 वर्ष निवासी चंदी खेड़ा मजरा समेसी थाना नगराम मुकदमे में गैरहाजिर था ।और कोर्ट में एनबीडब्ल्यू वारंट होने पर पुलिस तलाश कर रही थी । गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव, एसआई श्याम बाबू सिंह हेड कांस्टेबल राकेश कुमार मिश्रा ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
