मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव निवासी दुलारे ने बताया मगंलवार की सुबह 5:00बजे के करीब मेरी बुजुर्ग मां फुलवासा(70वर्ष) शौच जाने के लिये लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर बना कट क्रास कर दूसरी तरफ खेतो में जा रही थी तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित प्राइवेट बस की टक्कर से छिटककर दूर जा गिरी ओर मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गयी।सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।वही दुर्घटना के बाद बस समेत चालक मौके से भाग निकला।जानकारी पाकर कनकहा चौकी प्रभारी राहुल त्रिपाठी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित बेटे की तहरीर पर दुर्घटना करने वाली प्राइवेट बस व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
