खबर दृष्टिकोण संवाददाता नगराम लखनऊ ,नगराम क्षेत्र के लक्ष्मी राइस इंडस्ट्रीज के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।भंडारा देर शाम तक चला। क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के प्रसाद को ग्रहण किया। और बजरंगबली के जयकारों से प्रांगण गूंज उठा भांगड़ा और गाजे-बाजे के साथ धूम मचाते हुए दर्शकों ने पूरी सब्जी कढ़ी चावल का स्वाद चखा। राइस मीलर रजनीकांत और लक्ष्मीकांत के मील पर हर वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन होता है। भंडारे के आयोजन में दूरदराज से आए हुए अतिथि और पत्रकार उपस्थित हुए।
