सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |बिजनौर थाना क्षेत्र के रायसिंह खेड़ा निवासी रामकली ने गांव के ही संदीप, संतोष और सुरेंद्र पर बेटे दीपक यादव के साथ गाली गलौज करने के अलावा मारपीट कर बेसुध करने का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है ।
बिजनौर थाना क्षेत्र के राय सिंह खेड़ा निवासी रामकली का आरोप है कि गांव के संतोष सोमवार शाम करीब 7 बजे किसी काम के लिए माती गाँव जाने की बात कह कर उसके बेटे दीपक यादव को घर से बुला ले गए। रास्ते में संदीप और सुरेंद्र मिले और तीनों ने मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर दीपक यादव के साथ गाली गलौज करते हुए उसकी लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं इस दौरान आरोपियों ने दीपक के ऊपर ईट से वार कर जानलेवा हमला भी कर दिया। जब दीपक बेसुध हो गया तो उसे मृत समझकर आरोपी वहां से फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी है |
