सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | बंथरा थाना में रविवार को दो जालसाजों ने एटीएम कक्ष से जल्दी पैसा निकालने का झांसा देकर एक मर्चेंट नेवी कर्मी का एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से 65 हजार रुपये चोरी कर लिए | मोबाईल फोन पर पैसे निकलने की जानकारी हो पीड़ित ने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है |
बंथरा के गुलाब खेड़ा निवासी मर्चेंट नेवी में कार्यरत करन यादव इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं। करन रविवार दोपहर बंथरा हनुमान मंदिर के पास स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गए थे। वह एटीएम बूथ के अंदर पैसा निकालने पहुंचे। इसी बीच एक अज्ञात युवक वहां पहुंच गया और जल्दी पैसे निकालने की बात कहने लगा। तभी उस युवक का दूसरा साथी भी एटीएम बूथ के अंदर आ गया और दोनों ने मिलकर करन का एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया। इसके बाद दोनों वहां से चले गए। कुछ देर बाद करन के मोबाइल पर तीन बार में 65 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। जब उन्होंने अपना एटीएम कार्ड चेक किया तो एटीएम कार्ड किसी दूसरे का निकला। यह देखते ही स्थानीय थाने पर पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है |