सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | बिजनौर पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की पुत्री का एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर फर्जी दस्तावेज थमा लाखो रुपये हड़पने के मामले में वांछित चल रहे एक शातिर को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
बिजनौर थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि वर्ष 2022 में जम्मू में तैनात बिजनौर सीआरपीएफ कैम्प में रहने वाले ब्रजेश नारायण सिंह ने अपनी पुत्री पुत्री महिमा सिह को एमबीबीएस प्रथम वर्ष मे दाखिला दिलाने के नाम पर 6,36,500 रुपये हड़प लेने व दाखिला से सम्बंधित फर्जी दस्ताबेज तैयार कर देने का आरोप लगा अभिनव द्विवेदी पुत्र अज्ञात एवं यशवन्त चौबे पुत्र देवेन्द्र चौबे निवासी करनपुर युधिष्ठर पट्टी आजमगढ़ के खिलाफ शिकायत की थी जिसपर कूटरचित दस्तावेज की धारा समेत धोखाघड़ी एवं अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का तलाश किया जा रहा था वही विवेचना दौरान शनिवार को मुकदमे में वांछित अभिनव द्विवेदी पुत्र सतेन्द्र द्विवेदी उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम जलालपुर माफी थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
