(मोहनलालगंज के एआईएमटी में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन(सीओII-2023)का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के अम्बालिका इंस्टिट्यूट आँफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कालेज में आयोजित तीन दिवसीय अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन(सी ओ II-2023) का गुरूवार को उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विधायक आराधना मिश्रा व अम्बालिका के कार्यकारी निदेशक अम्बिका मिश्रा की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।जिसके बाद मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में नवाचार पर अपने विचार व्यक्त किये।अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आये मां वैष्णो देवी केन्द्रीय विश्वविद्यालय,जम्मू के उपकुलपति प्रो०वीके सिहं,गंगा सिंह ने नवाचारो के विभिन्न आयामो पर प्रकाश डाला.डा०ए के मिश्रा ने नवप्रवर्तन के मार्ग में आ रही समस्याओ का वर्णन किया.भारत सरकार के पूर्व नवाचार सलाहकार व आईआईटी जोधपुर के प्रो०मोहित ने अमेरिका से आनलाइंन जुड़कर नवाचारजनित परियोजनाओं के वित्तीय पोषन विषय पर विस्तृत चर्चा की.एकनाॅमिस्ट आमिर रजा ने फूड टेक्नोलांजी पर यूके से आनलाइंन जुड़कर अपने विचार साझा कियें।लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रो०पुनीत मिश्रा के नवाचार पर उद्बोधन की प्रतिभागियों ने सराहना की।कार्यकारी निदेशक अम्बिका मिश्रा ने मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियो को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत करने के साथ ही संस्थान के अध्यक्ष बीसी मिश्रा के संदेश को पढा।उद्घाटन सत्र के समापन पर अतिथि वक्ताओ का निदेशक डा०आशुतोष द्विवेदी व अतिरिक्त निदेशक डा०श्वेता मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर प्रो०रवि शंकर मिश्रा,डा०पंकज प्रजापति,डा०अवनीश कुमार सिहं मौजूद रहें।
