(सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अवध बिहार जगंल में नशा करने के दौरान हुये विवाद के बाद दोस्तो ने साथी युवक के सिर में ईट वार कर हत्या)
मोहनलालगंज।सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अवध बिहार जगंल में बीते बुधवार की देर रात नशा करने के दौरान हुये विवाद के बाद नाराज दोस्तो ने साथी युवक की पिटाई के बाद सिर में ईट से वार कर हत्या कर दी ओर शव को खून से लतपथ हालत में मौके पर छोड़कर फरार हो गयें।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों समेत कुछ अज्ञात के विरुद्व हत्या की धारा मे मुकदमा दर्ज करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।डीसीपी,एडीसीपी समेत एसीपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग खरिका ब्राहम्ण टोला निवासी अजय कुमार अवस्थी ने बताया बीते बुद्ववार की दोपहर 1:00बजे के करीब उनका बेटा शुभम अवस्थी(25वर्ष)अपने दोस्त जयंत के साथ घर से निकला था,लेकिन देर शाम तक वापस नही लौटा,जिसके बाद परिजनो ने तलाश शुरू की ओर जयंत के घर पहुंचकर छोटे बेटे सत्यम ने बड़े भाई शुभम के बारे में उससे पुछा तो बताया अवध शिल्प ग्राम के जगंल में मिलेगा।परिजन देर रात मौके पर पहुंचे तो शुभम खून से लतपथ मरणासन्न हालत में मौके पर पड़ा था।जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन वाहन में लादकर तेलीबाग में निजी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने शुभम को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजनो ने सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस को हत्या की सूचना दी तो हड़कम्प मच गया,आनन-फानन इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार गिरी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल,एडीसीपी शंशाक सिहं,एसीपी स्वाति चौधरी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार गिरी ने बताया मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी जयन्त,आनन्द शर्मा,रामकरन समेत कु़छ अज्ञात के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी जयन्त को हिरासत मे लेकर पुछताछ की जा रही हैं,अभी तक की जांच में अवध बिहार जगंल में नशा करने के दौरान हुये विवाद के बाद ईट से सिर में वार कर हत्या किये जाने की बात निकलकर सामने आयी हैं।
