श्री शिवधाम सेवा समिति ने कराया माता कि चौकी का आयोजन।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
रविवार राजेंद्रनगर रौजाबग निकट शिवधाम महादेव मंदिर में नवरात्र के पवन पर्व पर मातारानी कि चौकी का किया भव्य आयोजन। मातारानी के भजनों में भक्तों ने कि शिरकत। चौकी के समापन के तत्यप्रश्चात् प्रसाद किया गया वितरण।
श्री शिवधाम महादेव की कृपा एवं आप सभी के सहयोग से श्री शिवधाम सेवा समिति आज दिन रविवार को माता रानी के पांचवें नवरात्र के पवित्र पावन दिवस को सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में एक और धमाका संध्या से लखनऊ के महान संगीतकार श्यामू धमाका एवं उनके सहयोगी संगीतकारों के सहयोग से सुन्दर मनमोहक मां के भजनों के साथ बाल गायिका आंचल सिंह के भजन और 7वर्ष के बच्चे द्वारा शुद्ध देव भाषा संस्कृत में देव स्तुतियों की प्रस्तुति कीगई। मातारानी कि चौकिं के समापन होने के तत्यप्रश्चात
प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
संरक्षक गण के०के०दुबे रामनारायण प्रजापति बिशन कुमार अग्रवाल सुशील शर्मा
निवेदक/पदाधिकारी गण- लक्ष्मी शंकर शुक्ल ,विनोद कुमार लोधी, कपिल देव सिंह ,रामकिशोर लोधी , मनोज प्रजापति , रिंकी अग्रवाल, अम्बरीष प्रताप सिंह, हर्ष प्रजापति, कमल प्रजापति , जतिन प्रजापति,
कार्यकारणी सदस्य गण – संजय प्रजापति अनिल प्रजापति, विजय सोनगरा, सचिन श्रीवास्तव, राजेश लोधी , श्री प्रकाश सोती(बेटू) , अरुण दीक्षित, संदीप शर्मा, अमरदीप,गौरव लोधी।
*विशेष सहयोगकर्ता* हनुमान मिश्रा राजेश अग्रवाल जी, कौटिल्य दुबे जी, अनिल जायसवाल पंकज गुप्ता केशव शर्मा, संजीव भार्गव गौरव अवस्थी जी,किशन कुमार, राहुल निगम मनोज अग्रवाल ओम अग्रवाल ,क्रांति दुबे ,आंजनेय मिश्र एवं समस्त शिवधाम भक्त।
