आशियाना थाना क्षेत्र की घटना,
आलमबाग,
आशियाना थाना क्षेत्र में घूम रहे बेखौफ चोरों ने एक स्वास्थ विभाग के सह निदेशक के बंद मकान को निशाना बना घर के बाथरूम में लगी कीमती पीतल की चालीस टोटियों सहित तीन गैस सिलेंडर ,तीन स्टैपलाइजर व एक इनवर्टर चोरी कर फरार हो गए। जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाना पहुंचकर पुलिस को चोरी की जानकारी दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
आशियाना कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि आशियाना थाना क्षेत्र के ए 1/8 रश्मी खण्ड में रहने वाले संदीप गुलाटी ने बताया कि वह
हेल्थ विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर लखनऊ में कार्यरत हैं। परिवार संग वह बीते 28 मार्च को मुम्बई गए हुए थे मुम्बई से वापस लौटने पर घर का ताला टूटा देख चोरी की जानकारी हुई। जिसके बाद स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस को चोरी की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत की है। पीड़ित के मुताबिक उनके घर के बाथरूम से चोरों ने उनके घर के बाथरूम से कीमती पीतल की चालीस टोटियों सहित दो गैस सिलेंडर ,तीन स्टैपलाइजर व एक इनवर्टर चोरी कर फरार हो गए। जिसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।