Breaking News

उरई पुलिस कप्तान डॉ ईरज राजा के निर्देशों पर एक बार फिर खरी उतरी सर्वेलाईन्स एसओजी टीम व उरई कोतवाली पुलिस

 

 

(उरई जालौन) जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा IPS जी के सख्त निर्देश का प्रदर्शन प्रभाव, ऑपरेशन पाताल के सर्वे लाइन्स जी टीम व कोतवाली पुलिस ने शुरूआत के दौरान दो लुटेरों को पकड़ा, कई राउंड गोली चली, गोली लगने से दो लुटेरे घायल हुए ,

झीजी सर्विलांस व थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा अपराधियों को पुलिस निशाने के दौरान दो अपराधियों, गोली मारने से घायल अभियुक्तगण, अपने तीन अन्य साथियो के साथ अवैध शस्त्रों व चोरी के माल के साथ धोखाधड़ी की योजना बनाते हुए गिरफतार टोकजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा झांसी द्रास हाईवे पर करमेर ओवरब्रिज के पास पुलिस के साथ हुई डकैती की साजिश रचने वाले अभियुक्त सलाम गुर्जर बेटे सहाबदीन निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया व अनवर बेटे इकबाल निवासी पर आरोप लगने से घायल हो गए हैं। अन्य साथी अभियुक्तगण शाहजाद पुत्र कालू निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया, शहजाद पुत्र रियाज निवासी मूसा नगर दहात व इकराम पुत्र सहाबुद्दीन निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से थाना कोतवाली उरई में रिकॉर्ड मुकदमा संख्या 56/2023धारा 379 भा0द0वि0 से संबंधित चोरी के जेवरों या अवैध शस्त्र आदि बरामद किए गए

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!