आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आशियाना थाना क्षेत्र में अपनी मालकिन को छोड़ने आया एक ड्राइवर मालिक की गाड़ी लेकर लापता हो गया और अपना मोबाईल फोन भी बंद कर दिया। चालक व गाड़ी का कोई पता न चलने पर मालिक ने चालक के खिलाफ लिखित शिकायत की है। शिकायत पर आशियाना पुलिस ने चालक के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है।
मूलरूप से पवनपुरी आलमबाग में रहने वाले अंजनी कुमार गिहार वर्तमान में रामचन्द्र मिशन कालोनी प्रबन्ध नगर आईआईएम रोड लखनऊ में रहते है। पीड़ित के मुताबिक उनका इको स्पोर्ट कार संख्या यूपी 32 एच के 3561 को तेलीबाग गाँधी नगर में दिनेश के मकान में किराये पर रहने वाला राहुल श्रीवास्तव चलाता है। आरोप है कि उनका ड्राइवर राहुल ने बीते 15 मार्च को अपनी पत्नी का आगरा में इलाज कराकर दो दिन में वापस लौटने की बात कहा था जिसपर वह गाड़ी ले जाने की इजाजत दिए थे उनकी पत्नी मालती शिरूपकार को सेक्टर एम स्थित उनके रिस्तेदार के यहाँ छोड़कर गाड़ी लेकर चला गया था और दो दिन बीत जाने के बावजूद वापस नहीं लौटा और उसका मोबाईल फोन भी बंद जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि रविवार दोपहर उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया जिसने अपना नाम विकास यादव बताया और कहा कि आपकी गाड़ी नोयडा बाइटपे पर दिखाई पड़ा था जिसे रोकने का कोशिश किया गया लेकिन गाड़ी नहीं रुकी। इस पर जानकारी मिलने पर पीड़ित ने आशियाना थाने में ड्राइवर के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।



