लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नामचीन आरटीआई एक्टिविस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता तनवीर अहमद सिद्धकी ने शक्ति भवन के कंट्रोल रूम में मोबाइल लैंडलाइन नंबर 9415099256 , 8004011536 , 0522-2209627 , 0522-2287800 , 0522-2287747 , 0522-2287749 , 0522-2208737 , 0522-2208769,1912 फोन नहीं उठाया जाता है जिससे आम जनता बेहद परेशान है ट्वीटर करने पर भी शिकायत को गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया जाता है।जिसकी शिकायत उत्तर प्रदेश राज्यपाल मुख्यमंत्री मुख्य सचिव सहित शासन के आला अधिकारियों से की है इतना ही नहीं दोषी अधिकारी और कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की भी मांग की है बिजली की समस्या का समाधान ना करना यह बेहद चिंता का विषय है आम जनता की शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान समय पर नहीं किया जाता है कंट्रोल रूम पर जल्दी फोन नहीं उठाया जाता है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ और ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा द्वारा आदेश निर्देश दिए जाने के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा आम जनमानस की समस्या का समाधान बहुत ही मशक्कत के बाद किया जाता है कंट्रोल रूम में जल्दी फोन नहीं रिसीव किया जाता है इस गंभीर मुद्दे को सामाजिक कार्यकर्ता आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी ने शासन प्रशासन के आला अधिकारियों से शिकायत करके मामले का निस्तारण व आम जनता के द्वारा की गई शिकायत का यथाशीघ्र निस्तारण की मांग की है
