Breaking News

ज्वैलर्स की दुकान में पीछे के रास्ते घुसे चोरो ने की चोरी |

सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बेखौफ चोरों ने एक ज्वेलर्स दुकान को अपना निशाना बना कर कैमरे का डीवीआर और कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी पार कर दी। शुक्रवार सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसी कैमरे की मदद से चोरों का सुराग लगा रही है।

उन्नाव जनपद के कालू खेड़ा स्थित सिरवइया निवासी सूरज कुमार की बंथरा बाजार में दादूपुर मोड़ के पास सूरज एंड सुधीर ज्वेलर्स नाम से सोने चांदी की दुकान है। बताते हैं कि सूरज रोज की तरह गुरुवार शाम को भी दुकान में ताला बंद कर घर चले गए। शुक्रवार सुबह जब दुकान पर काम करने वाला बंथरा निवासी विकास दुकान पर पहुंचा और दुकान का शटर खोला तो उसे दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। यह नजारा देखकर उसके होश उड़ गए और उसने आनन फानन इसकी सूचना दुकान मालिक सूरज को दी। सूचना के बाद पहुंचे सूरज ने देखा तो दुकान के पिछले दरवाजे का ताला और शटर टूटा मिला। जबकि दुकान के अंदर लगे कैमरे का डीवीआर और कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी गायब मिली। आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस सीसी कैमरे की मदद से चोरों का सुराग लगा रही है। उधर दुकान मालिक सूरज की माने तो इस दुकान में 3 साल के अंदर चोरी की यह पांचवीं घटना है।

About Author@kd

Check Also

विद्या निकेतन के छात्रों ने ‘गोला खेल महोत्सव’ में लहराया परचम

  *खबर दृष्टिकोण पंकज शुक्ला*   *गोला गोकर्णनाथ खीरी।* 15 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ‘गोला खेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!