खबर दृष्टिकोण
रिपोर्ट पुरवा उन्नाव
सवांदाता
पुरवा उन्नाव मामला जनपद के थाना बीघापुर से सम्बन्धित है जहां पुलिस ने जुवाखेल रहे चार जवाड़ियों को गिरफ्तार किया है
प्राप्त विवरण के अनुसार बृहस्पतिवार को थाना बीघापुर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम अरम में तिराहे पर कुछ लोग फड़ लगाकर हार जीत की बाजी लगाकरजुंआ खेल रहे है सूचना मिलते ही थाना बीघापुर पुलिस हरकत में आई और मुखबिर के द्वारा बताय गये स्थान की घेराबन्दी की जहां ग्राम अरम मे तिराहे के पास से हारजीत की बाजी लगाकर जुंआ खेलते हुये राजकुमार पुत्र गंगाप्रसाद नि0 ग्राम अरम थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र 32 वर्ष ,सुनील कुमार द्विवेदी पुत्र स्व0 रविशंकर नि0 ग्राम अरम थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र 40 वर्ष ,रज्जन प्रजापति पुत्र श्रीगंगाप्रसाद नि0 ग्राम अरम थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र 40 वर्ष व मोनू पुत्र सुखलाल नि0 ग्राम दीवानखेड़ा थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र 32 वर्ष को 2100 रुपए मालफड़, 300 रुपए जामा तलाशी व एक तास की गडडी बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुध पुलिस ने सुसंगत धारा के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है ।
