मोहनलालगंज लखनऊ
गांव सलेमपुर अचाका में सैयद बाबा परिसर में शनिवार को मेला व हनुमान मंदिर पर विशाल दंगल का आयोजन हुआ । इस दौरान पहलवानों ने जोर आजमाइश कर कई दांव-पेंच दिखाएं । मुकाबले में नगराम समेसी के राजीव जायसवाल ने उन्नाव के इंद्रभान को हराकर जीत हासिल कर जायसवाल ने समेसी क्षेत्र का नाम रोशन किया । फाइनल मुकाबले में लखनऊ के दो पहलवान लड़े जिसमें सूरज को हराकर स्वेज साई सेंटर ने बाजी मारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष लखनऊ देवेन्द्र सिंह ने शिरकत किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सदस्य जिला पंचायत जितेन्द्र जायसवाल व सूर्य कुमार द्विवेदी प्रधान मस्तीपुर , अशोक कुमार प्रधान समेसी , कनेरी प्रधान बृजेश वर्मा सहित विकास पटेल निवासी बल सिंह खेड़ा दंगल में मौजूद रहे। कुश्ती दंगल में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए लखनऊ रायबरेली सहित उन्नाव के लगभग 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। दंगल मुकाबले में समेसी के राजीव जायसवाल ने उन्नाव के इंद्रभान को पटखनी देकर जीत हासिल किया। दंगल में मुख्य रूप से हरिश्चंद्र वर्मा,बद्री प्रसाद,रामसनेही,अमरीश,हनुमान, राम सिंह, जमुना प्रसाद, गया प्रसाद ,नीरज, अजय, संजीव, उमेश, सुरेश, गयाराम, मौसम इदरीश रहे। हजारों की संख्या में दंगल देखने वालों की भीड़ एकत्रित रहीं।
