Breaking News

मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

 

 

मुजफ्फरनगर, । नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कालोनी में दिनदहाड़े हुई लूट का राजफाश करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों से नकदी, अंगूठी, असलाह और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। वारदात में शामिल रहे तीन आरोपित अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। एक आरोपित की नाई की दुकान पर लूट की पटकथा लिखी गई थी। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गांधी कालोनी में शनिवार को सुभाष गुलाटी के मकान में हुई लूट को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। इसके राजफाश के लिए एसओजी, सर्विलांस और नई मंडी पुलिस जुटी थी। सोमवार को पुलिस ने नसीरपुर रोड पर मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को दबोचा। बदमाशों ने अपने नाम दानिश निवासी फिरदौसनगर खालापार, नबाब और रिहान निवासी मिमलाना रोड और इंतजार निवासी गांव अकबरपुर थाना बहसुमा जनपद मेरठ बताए। बदमाशों से लूटी गई 17 हजार की नकदी और दो डायमंड की अंगूठी बरामद की है। बदमाशों से एक स्कूटी, बाइक, चार तमंचे और मोबाइल बरामद किए हैं। एसएसपी ने राजफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।नई मंडी कोतवाल सुशील सैनी ने बताया कि नवाब की नई मंडी में नाई की दुकान है। दुकान पर कंबलवाला बाग निवासी अजय और अनुज का आना जाना था। दोनों सुभाष गुलाठी के परिचित थे और उनके घर भी जाते थे। सुभाष गुलाटी कमेटी डालने एक दुकान पर जाते थे। इस दुकान पर नवाब का साथी दानिश काम करता था। दानिश ने ही बताया था कि सुभाष गुलाटी के घर मोटा कैश मिल सकता है। बदमाशों ने पांच महीने पूर्व लूट की योजना बनाई थी। तब से आरोपित मकान की रेकी कर रहे थे। वारदात से दो दिन पूर्व दानिश ने अपने साथियों को मकान भी दिखाया था। एसएसपी ने बताया कि अजय, अनुज और इनका एक साथी शहजाद अभी फरार है। शीघ्र ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने लूट की वारदात को डकैती में तरमीम कर लिया है।दबोचा गया दानिश शहर कोतवाली का पुराना गैंगस्टर है। उसके खिलाफ कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज है। फरार चल रहे शहजाद के खिलाफ छपार में अपहरण का मुकदमा दर्ज है। रिहान के खिलाफ कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!