खबर दृष्टिकोण
अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कदौरा
कदौरा क्षेत्र के ग्राम परासन के सरसई डेरा की मुख्य सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि यहां के लोगों को इस रास्ते में चलना भी दूभर हो गया है बताते चलें कि कदौरा क्षेत्र के ग्राम परासन के समीप सरसई का डेरा है जिसमें बारिश की वजह से पानी भर जाता है जिससे यहां पर लोगों को निकलने में बहुत परेशानी होती है यह सड़क मेन सड़क है जो कि सरसई के डेरा से होकर परासन की ओर जाती है पर इस मेन सड़क पर बारिश की वजह से कीचड़ हो जाता है जिससे गांव के लोगों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आज जब गांव वालों से बात की गई तो गांव वालों का दर्द उनकी बातों से झलकता हुआ नजर आया उन्होंने बताया कि इस मेन सड़क पर ना तो खड़ंजा है और ना ही सीसी पड़ी है यहां के प्रधान को कई बार अवगत कराया गया पर इस ओर ना तो किसी अधिकारी या प्रधान और ना ही नेताओं का कोई भी ध्यान नहीं गया चुनाव जब आते हैं तो नेता बड़ी-बड़ी बातें बोल कर चले जाते हैं पर चुनाव समाप्त होते ही इन सड़कों पर किसी का कोई ध्यान नहीं रहता कीचड़ से लपालप सड़क पर ग्रामीण अपना आक्रोश जाहिर करते नजर आए ग्रामीण भागवत प्रसाद राहुल कुमार जय हिंद रामदास मनोज कुमार सीताराम नारायणदास अमर सिंह सोनू अमित कुमार शिव कुमार संजय कुमार भोलाराम रवि कुमार कालीचरण आदि ग्रामीणों का आक्रोश देखा जा सकता है