मुकदमा दर्ज हुए डेढ़ माह बीत जाने के बावजूद आज तक नहीं हुई कार्रवाई
रायबरेलीl लालगंज कोतवाली के अंतर्गत पूरे गरीब मजरे उतरा गौरी के निवासी राहुल दीक्षित पुत्र जमुना शंकर ने अपने घर में आग लगाने वालों के खिलाफ 12 जुलाई 2022 को कोतवाली पुलिस लालगंज रायबरेली को प्रार्थना पत्र दिया जिसमे प्राथी ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण गांव के ही अनिल,शिवम उर्फ गोलू,प्रभा शंकर, श्याम शंकर उर्फ श्यामू ने प्रार्थी के घर में 11 जुलाई 2022 को रात्रि में आग लगा दिया था। जिस संबंध में थाना कोतवाली लालगंज ने 23 जुलाई 2022 को समाधान दिवस में अपराध संख्या 398/22 धारा -436आई.पी.सी.के तहत मुकदमा दर्ज किया था|मुकदमा दर्ज हुआ होने के डेढ़ माह उपरांत प्रार्थी ने जब देखा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तब प्रार्थी राहुल दीक्षित ने 29 अगस्त 2022 को रायबरेली पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने कार्रवाई करने हेतु सीओ लालगंज को प्रार्थना पत्र में ही आदेशित किया था कि मुकदमे में कार्यवाही करते हुए आरोपियों को अरेस्ट किया जाए। लेकिन लालगंज पुलिस पता नही किसके दबाव में आकरआज तक उस मुकदमे में दर्ज अभियुक्तों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे क्षेत्र के लोगों मे लालगंज पुलिस के प्रति अविश्वास व्याप्त हो गया है। क्योंकि अपराधियों द्वारा प्रार्थी राहुल दीक्षित को लगातार परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है मगर पुलिस की कार्यशैली ऐसी है कि अभियुक्तों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे परेशान होकर प्रार्थी राहुल दीक्षित लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री को भी प्रार्थना पत्र दिया है। अब देखना है कि रायबरेली के ईमानदार पुलिस अधीक्षक इस मुकदमे में क्या कार्रवाई करते हैं? क्या दोषियों को पकड़ा जाएगा ? याअभियुक्त आजाद घूमेंगे ?