ब्यूरो चीफ संदीप विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी। काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट की जमीन पर कब्जे के मामले को लेकर चल रहे विवाद के मामले में नगर निगम और पुलिस की टीम ने पहुंचकर घाट का निरीक्षण किया।
नगर निगम के प्रकाश यादव (कर निरक्षक) ने सभी जगहों की फोटोग्राफी कराई। कर निरीक्षक ने घाट पर जिन लकड़ीवालों का लाइसेंस है उसकी प्रति चौक थाने को सौंप दी जाएगी। इसके बाद जितने जगह में लकड़ियां रखनी है वह तय किया जाएगा। अतिक्रमण हटवाया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों डोमराजा परिवार ने कतिपय लोगों पर श्मशान की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया था। इसके विरोध में डोमराजा परिवार के लोग आधे घंटे तक शवदाह बंद कर चौक थाने पहुंचे थे और शिकायत की थी। पुलिस ने उस समय कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसी परिपेक्ष्य में नगर निगम की टीम पुलिस के साथ पहुंची थी। घाट पर कब्जे का विवाद करीब छह माह से चल रहा है।