अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
स्कूल से घर जा रही हाई स्कूल की छात्रा के साथ रास्ते में गांव के ही युवक ने छेड़खानी कर दी किशोरी के चीखने पर दौड़े ग्रामीणों को देख कर युवक जान से मारने की धमकी दे कर भाग गया छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दे दी है ।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया है की उसकी पुत्री स्कूल से मंगलवार को घर जा रही थी तभी गांव का ही युवक कमल किशोर यादव बाइक से आया और पुत्री के साथ छेड़खानी करते हुए बाइक से ले जाने की कोशिश करने लगा इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा द्वारा तत्काल घटना को प्रभाव में लेते हुए जांच कर कड़ी कार्रवाई करते हुए धारा 354क,323,506 एवं पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर मनचले युवक को जेल भेजने का कार्य किया गया पुलिस की इस तरह की कार्यशैली से मजनू रोमियो बने क्षेत्र के युवकों में दहशत का माहौल देखा गया वहीं थानाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि अपराधी कोई भी हो उसकी जगह सिर्फ जेल में है
