Breaking News

आराजक तत्वो को नही बक्सा जायगा वह चाहे जितनी ही पहुंच वाला क्यों न हो

 

 

 

पुरवा-उन्नाव:- आने वाले23 फरवरी को मतदान प्रक्रिया में बाधा बनने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जाएगा। अराजक तत्वों पर एन एस ए समेत कई कठोर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।

स्थानीय कोतवाली परिसर में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने क्षेत्र के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। प्रत्येक बूथ पर छः स्तर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। आप सभी को निडरता के साथ मतदान करना है और शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करनी है। उन्होंने बताया कि ५०% से अधिक बूथों पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा शेष बूथों पर डिजिटल कैमरा, वीडियो रिकार्डिंग व माइक्रो आब्जर्वर की नजरें रहेंगी। डीएम ने कहा कि मतदान में अधिक से अधिक सहभागिता करें। पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि सभी बूथों पर सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे और बूथ के बाहर गैर जनपद के पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखेंगे। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होगा। नये युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के बारे जागरुक करना है। इससे पहले शिवम चौऋषि, प्रधान संघ अध्यक्ष शिवपाल यादव, सचिन दीक्षित समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। बैठक में कोतवाली प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, प्रधान चमियानी सुरेंद्र पटेल, संदीप चौधरी, श्रीकांत यादव, सज्जन लोधी, विकास अवस्थी, सोनू रावत, उपेंद्र अवस्थी, प्रधानाचार्य जे एन बाजपेई, एडवोकेट रत्नम चौरसिया, सुनील वर्मा समेत कई क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन ईओ के एन पाठक ने किया।

रिपोर्ट मो० अहमद चुनई

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!