प्रयागराज, । यह ऐसी वारदात है जिसने पुलिस को भी हैरान किया है। प्रयागराज के सोरांव में घर में घुसकर पति-पत्नी की हत्या करने वाले दो अपराधी कुछ दिन के भीतर बेमौत मारे गए। पुलिस ने घटना का राजफाश किया तो इस बारे में पता चला। सोरांव के जूड़ापुर दांदू गांव में शिक्षक प्रेम प्रकाश और उनकी पत्नी नीरजा की हत्या के बाद चोरी कौशांबी के बदमाशों ने की थी। पुलिस ने ओसा, मंझनपुर कौशांबी निवासी लवकुश पासी को गिरफ्तार किया तो पता चला कि चोरी और कत्ल में उसके साथ शामिल कौशांबी के बैशकाटी करारी निवासी ज्ञानचंद पासी उर्फ ज्ञान सिंह व बनौरा पश्चिम शरीरा के उमेश उर्फ मोटू पासी की पिछले कुछ दिन में मौत हो गई। लवकुश के कब्जे से तमंचा, कारतूस, लोहे की राड, जेवरात व नकदी बरामद हुई है।बुधवार शाम पुलिस लाइन सभागार में अभियुक्त लवकुश को मीडिया के सामने पेश किया गया। आइजी डा. राकेश सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय व एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि घटना में तीन शख्स शामिल थे। एक अगस्त को तीनों ई-रिक्शा पर चौफटका होते हुए सिविल लाइंस पहुंचे। यहां से आटो में सोरांव के उसराही पेट्रोप पंप पर उतरे और शराब खरीदी। शराब पीकर जूड़ापुर दांदू गांव पहुंचे और धान के खेत में छिप गए। रात करीब एक बजे एक मकान का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। तब शिक्षक के घर पहुंचे और खिड़की के सहारे छत पर चढ़कर सीढ़ी से नीचे उतर गए।ज्ञानचंद और मोटू भीतर थे, जबकि लवकुश बाहर निगरानी कर रहा था। अंदर घुसे अभियुक्त जब लोहे की राड से बक्सा तोड़ने लगे तो शिक्षक और उनकी पत्नी जग गई। विरोध करते हुए बदमाशों से झगड़ा किया तो उन पर हमला किया गया। बुजुर्ग दंंपती के खून से लथपथ होने पर घर की तलाशी में जेवरात और 42 सौ रुपये मिले। वारदात को अंजाम देने के बाद अलग-अलग वाहन से शहर आए और फिर अपने-अपने गांव पहुंच गए। घटना का अनावरण करने पर अधिकारियों ने इंस्पेक्टर सोरांव अशोक कुमार, एसओजी गंगापार प्रभारी इंद्रप्रताप सिंह, दारोगा राजेश उपाध्याय, महावीर सिंह व शांतनु चतुर्वेदी की सराहना की।एसएसपी ने बताया कि तीन जून 2022 को खेवानंद गांव निवासी सुनील गुप्ता के घर में चाेरी हुई थी। घर से मोबाइल भी गायब हुआ था। जूड़ापुर की घटना के बाद चोरी गया मोबाइल चालू हुआ तो लोकेशन कौशांबी में मिली। टीम ने अभियुक्त रहे ज्ञानचंद्र के बेटे माेनू को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने घटना कबूल की। उसके मोबाइल पर गूगल सर्च देखने पर टीम हैरान हो गई। सोरांव में चोरी, चोरी और मारे गए दो लोग, गंगापार में हलचल जैसा सर्च किया गया था। इस बाबत पूछने पर मोनू ने अपने पिता ज्ञानचंद्र के बारे में बता दिया। मोनू को भी चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बताया गया कि गिरफ्तार लवकुश के खिलाफ कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज में 12 मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2007 में उसने भी खुदकशी की कोशिश की थी, तब उसके विरुद्ध मुकदमा लिखा गया था। आइजी ने बताया कि लवकुश को पेट का आपरेशन कराना था, जिसके इलाज खर्च के लिए उसने चोरी की। उसने ही ज्ञानचंद्र व माेटू को घटना के लिए बुलाया था।
