लखनऊ, । प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में संगठित अपराध को अंजाम देने वाले बाहुबली अतीक अहमद के बाद अब उसके बेटे अली अहमद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद इन दिनों अहमदाबाद जेल में बंद है, जबकि उसके हाल ही में कोर्ट में सरेंडर करने वाले उसके बेटे अली अहमद के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब अली अहमद के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। प्रयागराज पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश एसटीएफ अली अहमद के अपराधिक इतिहास को एकत्रित कर गैंगस्टर एक्ट लगाएगी।अली के खिलाफ अब तक चार मुकदमे दर्ज हो हैं। इनमें से तीन तो प्रयागराज के करेली थाने में दर्ज हैं जबकि एक मुकदमा पुरामुफ्ती थाने में दर्ज है। माफिया के बेटे अली अहमद के खिलाफ मारपीट, धमकी के साथ रंगदारी मांगने का आरोप है।प्रयागराज पुलिस ने इन्हीं मुकदमों को आधार बनाकर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में लगी है। बताया जा रहा है कि अली अहमद अपने पिता माफिया अतीक के अवैध साम्राज्य को संचालित कर रहा है। प्रयागराज पुलिस के साथ एसटीएफ ने सोमवार को कस्टडी रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद अली अहमद को नैनी सेंट्रल जेल वापस भेज दिया है।24 घंटे की पुलिस रिमांड के दौरान अली अहमद की निशानदेही पर प्रॉपर्टी डीलर को धमकाने में इस्तेमाल पिस्टल और कारतूस बरामद की गई है। अली अहमद से रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने पिछले तीन वर्ष से फरार चल रहे उसके बड़े भाई उमर अहमद के बारे में भी पूछताछ की।अली अहमद पर साथियों के साथ मिलकर दिसंबर 2021 में प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और विरोध करने पर पिस्टल सटाकर धमकाने का आरोप है। इस मामले में प्रयागराज के करेली थाने में अली अहमद और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। यह मुकदमा दर्ज होने के बाद से अली अहमद फरार चल रहा था। पुलिस ने अली की गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम घोषित किया था। तीस जुलाई को अली अहमद ने प्रयागराज में कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया था।