Breaking News

कत्था कारोबारी के यहां मिली 1.01 करोड़ रुपये की नकदी सीज

 

 

 

कानपुर,। आयकर विभाग ने कत्था व्यापारी के यहां मिली 1.01 करोड़ रुपये की नकदी को सीज कर दिया है। इसके अलावा करीब पांच करोड़ रुपये की कर अपवंचना कम कीमत के बिल जारी करके होने की आशंका है। आयकर अधिकारी इसकी गणना कर रहे हैं।आयकर विभाग ने मंगलवार को उपमन्यु कत्था इंडस्ट्री के मालिक स्वरूप नगर निवासी उद्यमी शिशिर अवस्थी के यहां छापा मारा था। आयकर अधिकारियों ने स्वरूप नगर स्थित घर के अलावा नयागंज, काहूकोठी स्थित आफिस, मोतीमोहाल स्थित गोदाम और उन्नाव स्थित फैक्ट्री में छापा मारा था। छापे के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को 1.01 करोड़ रुपये की नकदी मिली। कारोबारी इस नकदी को अपनी रोकड़ बही में नहीं दिखा सके। इसके चलते अघोषित नकदी मानते हुए इसे सीज कर दिया गया। मंगलवार तक आयकर की टीमों ने 65 लाख रुपये की नकदी पकड़ी थी। बुधवार को 41 लाख रुपये की नकदी और पकड़ी गई।इसके अलावा अधिकारियों ने बहुत बड़ी संख्या में ऐसे इनवाइस पकड़े जो कम कीमत पर बनाए गए थे। अधिकारियों के मुताबिक जो माल 400 रुपये का बेचा जाता था, उसकी बिलिंग 280 रुपये में की जाती थी। इसके जरिए करीब पांच करोड़ रुपये की करअपंचना मिलने की उम्मीद है। इनके अलावा तीन बैंक लाकर भी सील किए गए हैं।आयकर अधिकारियों के मुताबिक पहले कारोबारी पान मसाला कारोबारियों को कत्था सप्लाई करते थे लेकिन पिछले कई वर्ष से इसे बंद कर दिया है। अब वह सीधे फुटकर दुकानदारों को कत्था बेचते हैं। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि ज्यादातर पान मसाला कारोबारियों ने खुद ही कत्था बनाने की इकाइयां लगा लीं। कारोबारी के पास बहीखाता भी एक वर्ष के ही मिले हैं जबकि कारोबारी को चार वर्ष के बहीखाते अपने पास रखने चाहिए।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!