प्रयागराज, । बरसात के मौसम में पानी कम गिर रहा है लेकिन आकाशीय बिजली आफत बनी है। बिजली गिरने से मंगलवार को भी प्रयागराज में पांच लोगों की मौत हो गई। हंडिया इलाके में मंगलवार दोपहर दो महिलाओं समेत तीन लोगों की वज्रपात ने जान ली जिससे कोहराम मच गया। कोरांव में भी महिला और मेजा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को छह लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई थी। पड़ोसी जनपद कौशांबी में भी वज्रपात की वजह से एक महिला समेत तीन लोगों की जान गई है। बिजली के झटके से झुलसने वालों की भी बड़ी संख्या है जिन्हें अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है।हंडिया इलाके के तारा गांव में दोपहर में 48 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी दीपचंद गाय को चराने गई थी तभी उस पर बिजली गिरी और वहीं पर उसकी मौत हो गई। पता चला तो गांव और परिवार के लोग भागकर वहां पहुंचे। इसी गांव के संजय शर्मा की पत्नी 45 वर्षीय मंजू देवी परिवार की महिलाओं के साथ खेत में धान की बेहन रोपने गई थीं। उसी दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से मंजू की जान चली गई। उधर, कूरा काठ गांव में भी वज्रपात की जद में आने से उमाशंकर पुत्र राम सिंह की मौत हो गई। कोरांव के बितनीपुर कुकरटा गांव में 43 वर्षीय बिटोला देवी पत्नी हीरालाल कोल धान की रोपाई कर रही थी तभी बिजली गिरी और उसके प्राण निकल गए।उधर, मेजा इलाके के धधुआ ककराही गांव में वज्रपात से 27 साल के राहुल निषाद पुत्र मोहन की मौत हो गई। खबर पाकर मिली तो लेखपाल अनिल शर्मा वहां पहुंचे और परिवार से घटना की जानकारी ली।बिजली गिरने की इन घटनाओं की वजह से किसान और आम ग्रामीण खेत की तरफ जाने से घबरा रहे हैं। धान की रोपाई का वक्त है इसलिए किसानों का खेत पर जाना जरूरी है लेकिन वज्रपात ने आफत कर दी है। बिजली गिरने से मौत के मुंह में समाने वाले कई लोगों में धान की रोपाई करने वाले भी है जो खेत पर ही मारे गए।कौशांबी जनपद में भी वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई। चरवा इलाके के हड़हाई मजरा में खेत में काम कर रही 60 वर्षीय कन्या देवी पत्नी दिनाई की जान चली गई। इसके अलावा चरवा के ही काजू गांव में बरसात के दौरान बिजली गिरने से 50 वर्षीय बसंत पासी की मौत होने पर घर में कोहराम मच गया। चरवा के ही शटाई गांव निवासी गणेशी का 13 वर्षीय पुत्र मुन्ना मंगलवार शाम कई लड़कों के साथ तालाब की ओर जा रहा था तभी बिजली गिरी और उसकी जद में आने से झुलसकर मुन्ना की वहीं पर मौत हो गई।