अलीगढ़, : अलीगढ़ में गांधीपार्क क्षेत्र के विकास नगर में सेामवार की शाम एक युवक ने अपने पिता व मां की हत्या कर दी। चार साल की भतीजी पर भी हमला किया। वो जिंदगी और मौत से जूझ रही है। हत्यारोपित खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लो।एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत कई अधिकारी मौके पर हैं। एसएसपी के अनुसार मरने वालों ओम प्रकाश व उनकी पत्नी ओमवती हैं। हथौड़ा व अन्य भारी वस्तुओं से हमला किया गया है। भतीजी शिवा पर भी हमला किया गया।आरोपित बेटा सौरभ खुद ही थाने पहुंचा। हत्या के पीछे पारिवारिक कलह व जमीनी विवाद निकल कर सामने आ रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
