Breaking News

पति को अपने भाईयो संग मिलकर मारपीट कर अगवा करने वाली महिला गिरफ्तार

 

 

 

सप्ताह भर पूर्व पति को मारपीट कर किया था अगवा ,

 

 

आलमबाग |

 

 

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने भाइयो संग मिलकर सप्ताह भर पूर्व अपने पति को मारपीट कर अगवा करने के मामले में पुलिस ने माँ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है |

 

 

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि सरोजनीनगर के शांति नगर कॉलोनी में रहने वाली श्यामा पाल पत्नी स्व0 अजय कुमार पाल ने लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी गयी मेरे पुत्र अश्वनी पाल व पुत्र वधू मेरे पैतृक मकान संख्या 565/37स अमरूदहीबाग पूरननगर थाना कृष्णानगर लखनऊ लखनऊ मेरे पैतृक  निवास में रहते है | एक सप्ताह पूर्व बीते 19 जुलाई को दोपहर बाद से मेरे पुत्र का मोबाइल बंद जा रहा था, जिस पर मैंने अपनी पुत्र वधू प्रीति पाल के मोबाइल पर फोन किया परंतु प्रीति द्वारा मेरा फोन नहीं उठाया गया व कई बार फोन काट कर फोन को स्वीच आफ कर दिया गया। जिस पर संदेह हो पर उन्होंने अपने

 

भाई जगन्नाथ को अगले दिन फोन कर अपने घर भेजा तो जानकारी हुआ कि मेरे पुत्र अश्वनी व पुत्रवधू प्रीति के मध्य किसी बात को लेकर आपसी विवाद होने के

 

बाद मेरी पुत्र वधू प्रीति पाल ने अपने भाईयो अभिषेक उर्फ नानू एवं शिवम जो आलमबाग के निवासी है को बुलाकरमारा-पीटा है उसके बाद जबरन मेरे पुत्र को दोपहिया वाहन पर बैठाकर ले गये है तब से मेरा बेटा लापता है | माँ शिकायत आरोपियों के खिलाफ षडयंत्र व अगवा की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का तलाश किया जा रहा था कि सर्विलांस द्वारा आरोपी पत्नी को स्नेहनगर ढाल वीआईपी रोड के पास गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम लगाया गया है |

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!