बदायूं, । शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी फेसबुक पर सिकरापुर निवासी एक युवक से दोस्ती हुई थी। इसके बाद बातचीत के दौरान युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और संबंध बनाने शुरू कर दिए। युवती का आरोप है कि वह उससे साढ़े 11 लाख रुपये भी ले चुका है। लेकिन इसके बाद उसने किसी दूसरी युवती से शादी कर ली। इसकी जानकारी होने पर उसने विराेध किया तो धमकी दी। अब युवती ने थाना सिविल लाइंस में दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाया है। पुलिस ने देर शाम आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।युवती ने बताया कि वह अभी 20 साल की है। वर्ष 2020 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती सिकरापुर निवासी अमन पटेल से हुई थी। आरोपित अमन से फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई और उसने उसे झांसे में लेकर मिलने बुलाया। इसी दौरान उसने कहाकि वह उससे प्यार करने लगा है और शादी करना चाहता है। यह सुनकर युवती उसके झांसे में आ गई और उसके कहे अनुसार सारे काम करने लगी। वह उसे जहां बुलाता था वह चली जाती थी। इस दौरान आरोपित ने कई बार उसके साथ संबंध भी बनाए।आरोपित को किसी तरह मालूम चल गया कि उसके पिता ने जमीन बेची है, जिसकी रकम उनके खाते में है। इसके बाद आरोपित ने युवती के खाते से ढाई लाख रुपये और पिता के खाते से नौ लाख रुपये भी निकलवा कर हड़प लिए। बाद में एक सोने की चेन भी ले ली। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो वह टालने लगा। वर्ष 2021 में पता चला कि उसने शिवानी नाम की एक युवती से शादी कर ली है। इसके बाद से ही वह उस युवक से न्याय की गुहार लगाती रही, लेकिन उसने एक न सुनी। आरोपित ने युवती को धमकी भी दी। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपित अमन पटेल के खिलाफ धोखा देकर दुष्कर्म करने और रुपये हड़पने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस विशाल प्रताप सिंह ने कहा कि युवती और युवक दोनों एक दूसरे से पहले से परिचित हैं। यह बात एकदम सही है। युवती की तहरीर के अनुसार उसने दुष्कर्म का आरोप लगाया। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को जेल भेजा जाएगा।
