Breaking News

बिजली गिरने से युवक और वृद्धा की मौत

 

 

 

 

ललितपुर, । शनिवार को बिजली गिरने से थाना पूराकलां अंतर्गत ग्राम भुचेरा में एक युवक की और पूराकलां में एक वृद्धा की मौत हो गई। वहीं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर, रामपुर में आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। दो बच्चों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। शनिवार को मौसम सुबह से साफ था। दोपहर बाद मौसम में बदलाव आया। दो बजे के बाद बूंदाबांदी होने लगी। ग्राम भुचेरा निवासी बालमुकुंद (44) पुत्र आत्माराम नायक अपने खेत पर जानवर चरा रहा था। बारिश से बचने के लिए वह बरगद के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी वहां पर बिजली गिरी। चपेट में आने से बालमुकुंद की मौके पर ही मौत हो गई। इससे परिवार में शोक छा गया। मृतक की दो पुत्र और एक पुत्री है। दूसरी घटना ग्राम पूराकलां के मजरा सेवरा खिरक में हुई। वहां खेत में जानवर चरा रही सेबाबाई (60) पत्नी रामसिंह के ऊपर बिजली गिरी। इससे सेबाबाई की मौत हो गई। मृतका के दो पुत्र हैं। एक पुत्र की शादी हो चुकी है। इससे परिवार में शोक छा गया। बाद में मौके पर गई पुलिस ने दोनों शव को परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।कोतवाली अंतर्गत ग्राम जमालपुर और रामपुर में भी बिजली गिरने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। ग्राम जमालपुर में दोपहर में मौसम सुहावना होने के कारण बच्चे मैदान में खेल रहे थे। इसी बीच जोर से बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए बच्चे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उसी समय समीप में बिजली गिरी जिसकी दमक से अखिलेश उर्फ आनंद (14) पुत्र नब्जी कुशवाहा, राघवेंद्र (12) पुत्र राजाराम, जगदीश (13) पुत्र मदन, देवेश (13) पुत्र हरपाल, मर्दन (18) पुत्र रामलाल कुशवाहा समस्त निवासीगण ग्राम जमालपुर और बबलू (55) वर्ष पुत्र मगनलाल ढीमर निवासी विजयपुरा भी घायल हुआ। यह अपनी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने विजयपुरा से जमालपुर आया था।इसके अलावा रामपुर में बिजली गिरने से घर के दरवाजे बैठा जानकी (23) वर्ष पुत्र कम्मन घायल हो गया। पूराकलां में बिजली गिरने से लक्ष्मन पुत्र काशी का मकान गिर गया और उर्मिला झा (45) पत्नी रामकिशन झुलस गई। वही सारसेड में गाज की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई। अखिलेश और मर्दन की हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जानकारी के बाद उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने सीएचसी जाकर घायलों से उनका हाल चाल पूछा और जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जनपद ललितपुर में बिजली गिरने की घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत की आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अगले ट्वीट में मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और घायलों को अनुमन्य राशि प्रदान करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए हैं।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!