विभिन्न योजनाओ के नाम पर नन बैंकिंग फाइनेन्शियल कंपनी संचालित कर करते थे ठगी ,
आलमबाग |
आलमबाग पुलिस व आर्थिक अपराध अनुसन्धान शाखा की संयुक्त कार्यवाही में आम जनता करोडो रुपयों की ठगी कर पांच वर्षो फरार चल रहे तीन वांछित शातिरों को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि
अपराध संख्या 384/2017, धारा- 409/420/467/468/471/120बी0 के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा था जिसमे गिरफ्त में आये शातिर वांछित चल रहे जिन्हे स्थानीय टीम व ईओड्ब्ल्यू विशेष प्रकोष्ठ लखनऊ ने संयुक्त रूप कार्यवाही करते गिरफ्तार किया है | पुलिस की गिरफ्त में आये शातिरों ने अपना परिचय दुर्गाप्रसाद दूबे पुत्र विजय नारायण दूबे निवासी भेऊसा पो० ग्राम –
खजुरी, थाना गोरखपुर हरपुर बुदहट जिला गोरखपुर हाल पता – 1/1 विशेष खण्ड थाना गोमतीनगर लखनऊ, विशम्बर नाथ दूबे पुत्र अवधेश दूबे निवासीभेऊसा पो० ग्राम खजुरी,थाना गोरखपुर – हरपुर बुदहट जिला गोरखपुर हाल पता – 1/1 विशेष खण्ड थाना
गोमतीनगर लखनऊ व अमित मिश्रा पुत्र प्रयागदत्त मिश्रा निवासी गोरखपुर बेलघाट जिला गोरखपुर के रूप में दिया है | गिरफ्त में आये शातिरों पर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
पीयरलेस नामक कम्पनी खोलकर आम जनता को करोड़ो रुपयों चुना लगा हुए थे फरार,
कोतवाली प्रभारी आलमबाग धनंजय सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आये शातिरों ने वर्ष 2012-13 में पीयरलेस नामक नन बैंकिंग फाइनेन्शियल कंपनी आलमबाग क्षेत्र में खोलकर विभिन्न परियोजनाओं , रकम दुगुनी करने व प्लाट के नाम आम जनता से करोड़ो का चुना लगा वर्ष 2017 में कंपनी बंद कर फरार हो गए थे | जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को तलाश किया जा रहा था |