मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव मे रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां एक ससुर ने अपनी पुत्र वधू को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया पीड़िता ने जब घटना सास ननद व देवर को बताई तो उन्होनें मुंह बंद रखने को कहा व पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी, वही जब विवाहिता ने घटना की जानकारी अपने पति को बताई तो पति ने भी मुंह बंद रखने को कहा,डरी सहमी पीड़िता ने कोतवाली में लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है, दी गई तहरीर के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उंसके ससुर नंदकिशोर उंसके ऊपर बुरी नियत रखते थे,कई बार बुरी नियत से छूने का प्रयास भी किया लेकिन जब पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति का घर वालों को बताया तो सास व पति ने उल्टे ही अपशब्द कहने लगे, वही बीती 28 तारीख को घर में बहु को अकेला देख ससुर नंदकिशोर ने उंसके साथ बलात्कार किया,वही जब घटना की जानकारी पीड़िता ने ससुराल जनों व पति को दी तो घर ससुराल वालों ने मुंह बंद रखने को कहा व पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी,डरी सहमी पीड़िता ने किसी तरह कोतवाली पहुंचकर, ससुर नंदकिशोर, पति सुधांशु सिंह, सास सोनी,नन्द देवी उर्फ़ पूनम व देवर नागेंद्र के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की वहीं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
