रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- थाना समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर पुलिस से जुड़े दो मामलों का निस्तारण कराया।
प्राप्त विवरण के अनुसार शनिवार को मई माह के अंतिम थाना दिवस में स्थानीय कोतवाली परिसर में एसडीएम दयाशंकर पाठक की अध्यक्षता में थाना दिवस सम्पन्न हुआ। इस दौरान राजस्व के 24 मामले और पुलिस विभाग के 8 मामलों की शिकायतें आई। सीओ पंकज सिंह ने मौके पर अपने विभाग के दो मामलों का निस्तारण कराया। अन्य मामलों को संबंधित मातहतों को भेजकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह, नगर पंचायत प्रशासन से पंकज कुमार व राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक अभिनव सिहं चौहान लेखपाल अनिल दिवेदी, सुशील बाजपेई, रबीकान्त , रामपृसाद झन्झटी, के अलावा अन्य कर्मचारी गंणउपस्थित रहे।