सरोजनीनगर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अंधपुरदेव में सुरक्षित जमीन गाटा संख्या 782 पंचायत घर बना था।जिसपर कुछ गांव के लोगों द्वारा आपत्ति की जा रही थी।इसकी शिकायत ग्राम प्रधान सुदेश कुमारी ने शनिवार को थाना दिवस में की।मौके पर पुलिस टीम के साथ सहायक खंड विकास अधिकारी सरोजनी नगर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर जाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जिसपर पंचायत घर बन सके।बताया जाता है कि अन्य लोगों द्वारा पंचायत भवन बनाने में अवरोध पैदा किया जा रहा था।जिसके चलते ग्राम प्रधान द्वारा तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत की थी। उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर ने थाना दिवस में शिकायत दर्ज कराकर मौके पर पुलिस बल के साथ उपरोक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के लिए आदेश दिया था।जिसको पुलिस बल सहित ब्लॉक के अधिकारी क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जमीन की निशानदेही करते हुए अतिक्रमण मुक्त करा दिया।