रिपोर्ट मो० अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव राजकीय राज्य मार्ग पर आय दिन होरही है दुर्घटनाए अभी दो दिनो पहले रविवार को बाईक सवार तीन लोगों गम्भीर रूप से घायल होगये थे जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी बाकी दो मे एक कोमा में तथा तीसरे गम्भीर रूप से घायल का इलाज जारी है वही मंगलवार की शामको पुरवा से उन्नाव जारहे तीन बाईक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला जिसमें दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और एक युवक गम्भीर रूपसे घायल होगया।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला पुरवा उन्नाव राजकीय राज्य मार्ग के ग्राम तारन खेड़ा के निकट से सम्बन्धित है जहां मंगलवार की शाम बीरेन्द्र पुत्र अशोक नि० गोसाई खेड़ा थाना अजगईन व आर्दश पुत्र मुन्नू लाल नि० मोहल्ला दुर्गापुर तथा छोटू पुत्र अमृत लाल नि० मोहल्ला दुर्गापुर थाना कोतवाली पुरवा जनपद उन्नाव यह तीनो लोग देर शाम अपनी हीरो स्पेलन्डर बाईक से उन्नाव जारहे थे तभी पुरवा पावर हाऊस के निकट कोतवाली से लगभग दो किलो मीटर की दूरी पर किसीअज्ञात वाहन ने तीनो युवको को रौदं डाला जिसमें बीरेन्द्र व आदर्श की मौके पर ही दर्दनाक मौत होगयी तथा छोटू को 108 की मदद से स्थानीय सी एच सी लाया गया जहां गम्भीर हालत को देखते हुए डाकटरों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया वही कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचना देदी है मौके पर शान्ति बवस्था कायम है।
