गोली की सुचना पर पुलीस महकमे में मचा हड़कंप, घायल को नजदीकी अपोलो अस्पताल में कराया गया भर्ती,
परिजनों का आरोप पुरानी रंजिश के चलते मारी गई गोली,
मानक नगर थाना क्षेत्र की घटना,
आलमबाग,
मानक नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक जिलाबदर अपराधी ने पुरानी रंजिश के चलते पॉश कॉलोनी में एक व्यापारी को गोली मार फरार हो गए | गोली लगने से व्यापारी मौके पर खून से लथपथ हो तड़पने लगा वहीं राहगीरों ने कंट्रोल नंबर पर गोली चलने की सुचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के नजदीकी अपोलो अस्पताल ले गए जहाँ घायल की हालत नाजुक बनी हुई है | मौके पर पहुंची डीसीपी मध्य घटना स्थल का निरिक्षण कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया|
मानक नगर थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र स्थित सिंगार नगर कालोनी से पूरन नगर जाने वाली पॉश कॉलोनी के गेट पर एक होटल के सामने चाय पीने के दौरान एक व्यापारी को बाइक सवार नकाबपोश जिलाबदर हमलावरों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए। वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गोली लगने से घायल व्यापारी को इलाज के लिए नजदीकी अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक गोली लगने से घायल सौजन्य सरन पुत्र संजीव सरन निवासी भोला खेड़ा थाना कृष्णा नगर इलाके में एक निजी अपार्टमेंट में अपनी पत्नी मुस्कान व बेटी संग रहता है और आई लेंस का सप्लायर है। वहीं घायल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके ऊपर हमला अमीनाबाद निवासी ललित सोनकर ने किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। अस्पताल पहुंची घायल की पत्नी मुस्कान ने आरोपी बदमाश ललित सोनकर के खिलाफ प्राणघाती हमले का आरोप लगा लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है|
बॉक्स 1
हमला के पूर्व व्यापारी को फोन पर बुलाया गया था पूरन नगर,
अस्पताल पहुंचे घायल व्यापारी के परिजनों ने बताया कि घटना के पूर्व सौजन्य घर पर ही था इसी दौरान उसके मोबाईल फोन पर एक नंबर से फोन आया और फोन पर बातचीत करते हुए उसे मुलाकात करने के लिए पूरन नगर आलमबाग इंटर कालेज के पास बुलाया था जिसके बाद ही वह कॉलर से मुलाकात करने अपने स्कूटी से पूरन नगर चले गए | किसी को क्या पता की गोली मारने के लिए बुलाया गया है |
बॉक्स2
पुरानी रंजिश के चलते चली गोली
घायल कारोबारी के परिजनों ने बताया कि आरोपी ललित उन्हें लगभग आठ वर्षो से विवाद चल रहा है आरोपी दबंग किस्म का बदमाश है जिसके खिलाफ कई मुकदमे भी करा रखे है आरोपी के भय के कारण अपना अमीनाबाद का मकान आधे दामों में बेच बीते चार वर्षो से किराये के मकान में रहकर जीवन यापन कर रहे है इसके बावजूद आरोपी बदमाश उनका पीछा नहीं छोड़ा यहाँ तक कि रिस्तेदारो के घर भी पहुँच हंगामा करता चला आ रहा था जिसपर उनके रिस्तेदारो ने भी आरोपी दबंग के खिलाफ मुकदमा करा रखे है|
बॉक्स 3
लगभग डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा मुकदमा दर्ज है आरोपी ललित पर ,
एसीपी आलमबाग के मुताबिक मानक नगर कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी को गोली मारने वाला आरोपी ललित पर अमीनाबाद, कैसरबाग, कृष्णा नगर , आशियाना थाने में लगभग डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज जिस पर गुंडा व जिलाबदर की कार्यवाही भी किया गया है| आरोपी के गिरफ्तारी के लिए स्थानीय थाने की टीम समेत , सर्विलांस टीम , डीसीपी क्राइम टीम लगाया गया है |