लखनऊ। शनिवार को फरियादियो की समस्या का निराकरण करने के लिए थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें अन्य विभाग के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी सम्मिलित होते है। सरोजनीनगर थाने में आयोजित थाना दिवस में भाग लेनेेेे पहुँचे लेखपाल सुशील शुक्ला ने थाने पर मौजूद एस0आई0 पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है तथा इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। सरोजनीनगर तहसील पर तैनात लेखपाल सुशील शुक्ला जो कि लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष भी है थाना दिवस में भाग लेने के लिए पहुँचे थे। लेखपाल सुशील शुक्ला का आरोप है कि जनपद के सभी थाना पर थाना दिवस का आयोजन किया जाता है जहॉ राजस्व विभाग के कर्मचारी/लेखपाल उपस्थित होते हैं, परन्तु किसी भी थाने पर पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है। लेखपालो को बार-बार उठकर पानी पीने जाना पडता है। थाना सरोजनीनगर लखनऊ में पानी न मिलने के कारण मेरी बेहोशी की स्थिति हो गई दूर लगी पानी की मशीन से पानी पीकर प्यास बुझाई। पानी की व्यवस्था के लिए जब मौजूद एस0आई0 से कहा तो आग बबूला हो गया और उल्टा सीधा कहने लगा। जिससे आहत होकर लेखपाल ने शिकायती पत्र जिलाधिकारी को प्रेषित किया है।