Breaking News

मिश्रित सीतापुर

भारतीय किसान मजदूर राष्ट्रवादी यूनिसन के प्रदेश अध्यक्ष रामराखन मौर्य ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित एक पांच सूत्रीय ज्ञापन यहां के उपजिलाधिकारी मिश्रित को देकर ग्राम पंचायतों में बनी समस्याओं का समांधान कराए जाने की मांग की है । इस ज्ञापन में कहा गया है । कि ग्राम पंचायतों में सरकारी संपत्ति जैसे चकरोट , तालाब , खलिहान नवीन परती , घूरागड्ढा , चरागाह आदि पर अवैध अतिक्रमण भू माफियाओं द्वारा किया गया है। ल परंतु शासन के निर्देशानुसार इन को हटाने की तहसील प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है । उदाहरण के तौर पर ग्राम शिवपुरी निवासी विजय कुमार व ग्राम परसौली में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बना रहे हैं । तथा बैनामा आदि के कागज मांगने पर कोई बैनामा नही दिखा सके है । उन्हें तत्काल रोका जाए । ग्राम पंचायत मुड़ियारा के अंतर्गत जल्लाबाद में गाटा संख्या 298 खलिहान के रूप में राजस्व अभिलेखों में दर्ज है । गाटा संख्या 280 में दीवार खड़ी करके पानी के बहाव को रोक दिया है । नवीन परती पर अवैध कब्जा किया गया है । नालियों का पानी खड़ंजा पर भरा हुआ है । जिससे गांव का आवागमन बंद हो गया है । इस लिए संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने अवैध अतिक्रमण हटा कर प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है । उन्होने । दिनांक 16 मई तक कोई प्रभावी कार्यवाही न होने पर दिनांक 17 मई को तहसील प्रांगण में सभी कार्यकर्ताओं के साथ अनिस्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है । इस अवसर पर छोटेलाल ,, वीरेंद्र कुमार मौर्य , नरेश चंद्र , श्री कृष्ण वर्मा , गंगाराम शुभकरन , बालक राम आदि किसान बंधु उपस्थित रहे ।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!