Breaking News

11 मई से नगर पालिका का मरहला चौराहे तक चलेगा अतिकृमण हटाव अभियान

 

 

जिला ब्यूरो मो०अहमद चुनई

शुक्लागंज उन्नाव। राजधानी मार्ग पर पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में है। पिछले माह •पालिका की ओर से सघन अतिक्रमण चलाया गया था, लेकिन उसके बाद अभियान को रोक दिया गया। जिसका फायदा उठाते हुए अतिक्रमणकारियों ने दोबारा सड़क पर कब्जा कर लिया है, जिससे

 

रोज लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों को समस्या से निजात दिलाने के लिए पालिका द्वारा11 मई से एक बार फिर से अभियान की शुरूआत की जा रही है। जिसमें नगर पालिका से लेकर मरहला चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ के अतिक्रमणों को हटाया जायेगा।

 

प्राप्त विवरण के अनुसार नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र ने बताया कि पिछले माह चार दिवसीय अतिक्रमण अभियान की शुरूआत की गई थी, जिसमें केवल दो दिनों तक ही अभियान चल सका था, इस बीच शासन की मीटिंगों के साथ ही मंत्रियों के दौरे को लेकर अभियान को स्थगित करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि 11 मई से एक बार फिर से अभियान चलाया जायेगा। जिसको लेकर अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी गई है, वह लोग समय से पहले अपने अतिक्रमण हटा लें, यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनके अवैध कब्जों को बुलडोजर से ढहा दिया जायेगा। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि अभियान को लेकर एसडीएम सदर के साथ ही गंगाघाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से अतिक्रमण अभियान के दौरान पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे अभियान के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न आ सके।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!