रोहितसोनी उरई
खबर दृष्टिकोण
माधौगढ़ जालौन – ग्राम पंचायत जैत पुरा में प्रधान ब सचिव व ठेकेदार की मिली भगत से इंटर लॉकिंग का घटिया सामग्री लगा कर निर्माण कार्य कराया गया जिसमे सरकार द्वारा लाखो रुपए निर्माण कार्य के लिए दिया जा रहा तो वही सचिव व प्रधान ठेकेदार से मिलकर अधिक धन कमाने के लालच में घटिया निर्माण कार्य कराया जो इंटर लॉकिंग को दो, तीन , माह में टूट गई ग्रामीणों का आरोप है ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से गुणवत्ता विहीन घटिया निर्माण सामग्री लगाकर निर्माण कार्य कराया गया जिसमे प्रधान , व सचिव , व ठेकेदार द्वारा बंदर वाट कर जेब भरने का कार्य किया गया जिसमे सरकार द्वारा लाखो रुपए विकास कार्यों के लिए दिया जा रहा जिसको ग्राम प्रधान , व सचिव , व ठेकेदार की मिली भगत से विकास कार्यों के नाम पर सरकार को पलीता लगाया जा रहा ऑर मोटी रकम वसूल कर बंदर वाट कर हड़पने का काम किया , ग्रामीणों की माने तो गांव में जो भी विकास कार्य कराए गए उनमें जमकर घोटाला किया गया ऑर विकास के नाम पर कराए जा रहे निर्माण कार्य में जमकर धंधली की जा रही जिनकी ग्रामीणों ने उपजिला अधिकारी से जांच कर कार्य वाही की मांग की ।