लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल में शनिवार को मदर्स डे काफी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं की माताओं का स्वागत करने के साथ ही सुपर मदर, स्टाइलिश मदर और एक्टिव मदर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सोनी, आरती व रामदुलारी विजेता रहीं। जबकि प्रीति विमल और रूबी शुक्ला ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चों और उनकी माताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक राम सिंह यादव ने मां के अनेकों गुणों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि धरती पर मां के गुणों का बखान करना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक इं. अनुराग, हरिनाम सिंह, राजेंद्र प्रसाद, प्रधानाचार्या प्रतिमा पांडेय, सुनीता ए. कुमार और इंचार्ज शिवानी यादव सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने स्कूल में प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की काफी प्रशंसा की।
