मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम के समेसी में शनिवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्थापित ग्राम संगठन एवं कच्छ का उद्घाटन समेसी ग्राम प्रधान अशोक रावत ने फीता काटकर किया । कार्यक्रम की शुरुआत समूह की महिलाओं द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया । इस दौरान समेसी ग्राम प्रधान अशोक रावत ने कहां की ग्राम संगठन समिति महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ गांव में फैले अंधविश्वास , छुआछूत नशाखोरी , बाल विवाह , बंधुआ मजदूर , अशिक्षा व सूदखोरों से बचने का तरीका समूह की महिलाएं विकास की राह बताएंगी । महिलाएं आज पुरुषों से कोई मायने में कम नहीं है । इस दौरान क्षेत्र की लगभग 6 समूह की महिलाएं ग्राम पंचायत समेसी में उपस्थित रहीं ।
