कोंच(जालौन):संयुक्त विकास आयुक्त झाँसी मंडल झाँसी मिथलेश सचान ने गुरुवार को खंड विकास कार्यालय नदीगांव सहित ग्राम पंचायत महेशपुरा का निरीक्षण किया।
संयुक्त विकास आयुक्त मिथलेश सचान ने ग्राम पंचायत महेशपुरा में हुए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर शौंचालय व आवास निर्माण कार्य,खड़ंजा, नाली, सीसी, इंटरलॉकिंग, बाउंड्रीवाल, तालाब खुदाई की गुणवत्ता जांचते हुए आधे अधूरे पड़े कार्यों को नियत समय सीमा के अंदर पूर्ण किये जाने के निर्देश अधीनस्थों को दिये।उन्होंने कहा कि सभी कार्य पूर्ण कर उनकी फीडिंग करें।संयुक्त विकास आयुक्त ने जॉबकार्ड धारक श्रमिकों से भी आवश्यक जानकारी ली।वहीं नदीगांव खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अभिलेख सहित कर्मचारियों की उपस्थिति चैक की।उन्होंने कार्यालय परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।इस दौरान बीडीओ गौरव कुमार, जॉइंट बीडीओ राजेश तिवारी, ग्राम प्रधान दीपक कुमार सहित सचिव मौजूद रहे।