पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके मे रहने वाले एक युवक को ठगो ने टाटा मोटर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर हज़ारों रुपयों की ठगी कर डाले जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने पर की हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अमानत में ख्यानत व धोखाधड़ी की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया हैं।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि कृष्णा नगर के विशेश्वर नगर आलमबाग मे रहने वाला पीड़ित अश्वनी कुमार पुत्र रामविलास ने जनपद कानपुर निवासी सूरज राजपूत पर फोन द्वारा टाटा मोटर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर 59 हजार रुपये ठगी करने का आरोप लगा लिखित शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सूरज के खिलाफ अमानत में ख्यानत व धोखाधड़ी की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया हैं। वहीं पीड़ित का आरोप हैं कि आरोपी सूरज ने बीते अक्टूबर माह में फोन कर टाटा मोटर्स में नौकरी दिलाने की बात कह उसका शैक्षिक प्रमाण पत्र माँगा और एक सप्ताह बाद टाटा मोटर्स ले गया और उसे बाहर ही खड़ा कर अपने टाटा मोटर्स के अंदर चला गया। जिसके बाद बाहर आने पर बीस हजार रुपये नगद लिए और कई बार में ऑन लाइन पैसा लिया लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली और न ही पैसा वापस मिला।