आई पी एल मैच में सट्टा लगवा रहे 11 लोगो को पकड़ा
रिपोर्ट।।। रोहितसोनी
उरई(जालौन)। एस पी रवि कुमार और सी ओ सिटी के आदेशानुसार शहर कोतवाल ,सर्वेलाईन्स व एस ओ जी टीम ने सटोरियों की तोड़ी कमर । बीती रात छापामारी कर आई पी एल मैच में ऑनलाइन लाखो रुपये का सट्टा लगवा रहे 11 सटोरियों को धर दबोचा। पकड़े गए सटोरियों के पास में एक रिजिस्टर व 10 मोवाइल बरामद कर लिए और सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है । आई पी एल मैच शुरू होते ही जिले में सट्टा माफियाओ का काला व्यपार बड़े पैमाने पर शुरू हो जाता है और लोग ऑनलाइन सट्टा खेलना शुरू कर देते है । सट्टा माफिया हर बोल पर लाखों रुपये का सट्टा लगबाते है और रातों रात लोगो का रुपये लूट कर अपनी जेबें गर्म कर उनके लाखो रुपये हड़प कर लेते है । सट्टे की खबर लगातार पुलिस कप्तान रवि कुमार के कानों तक पहुच रही थी । जिस पर पुलिस कप्तान रवि कुमार ने सट्टे जैसे काले व्यापार को जड़ से खत्म करने का मन बना लिया । पुलिस कप्तान रवि कुमार ने सट्टा माफियाओ पर लगाम कसने के लिए अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए थे । पुलिस कप्तान के आदेशानुसार पुलिस एक्शन मूड में आ गयी और छापामारी कर 11 सटोरियों को धर दबोचा । सी ओ सिटी विजय आनन्द के निर्देशन पर बीती रात शहर कोतवाल ,सर्वेलाईन्स व एस ओ जी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला राजेन्द्र नगर में आई पी एल मैच में लाखों रुपये का ऑनलाइन सट्टा लगबा रहे आकाश श्री वरस्तव,बबलू चैहान,मनीराम सहित 11 लोगो को धर दबोचा पकड़े गए सटोरियों के पास से 10 मोवाइल फोन व रजिस्टर बरामद कर लिया और सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया ।
इनसेट-
ये लोग रहे सटोरियों को पकड़ने में शामिल
उरई। सटोरियों को पकड़ने बाली टीम में शामिल रहे लोगो मे शहर कोतवाल शिव कुमार सिंह ,सर्वेलाईन्स प्रभारी योगेश पाठक,एस ओ जी प्रभारी अर्जुन सिंह, तिलक नगर चैकी प्रभारी जितेंद्र कुमार,वल्लभ नगर चैकी प्रभारी चेतराम वुन्देला, रवि भदौरिया एस ओ जी शैलेन्द्र चैहान, राजीव यादव, कर्मवीर सिंह सर्वेलाईन्स,गौरव वाजपेई ,सुशान्त ,जगदीश कुमार, कोतवाल हमराही आशुतोष गौतम,अमित दुवे,बादल सिंह, चालक राजपूत शामिल रहे ।
फोटो परिचय– एस पी व सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी