रायबरेली – उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के लिए 9 रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन 09 अप्रैल 2022 को आयोग द्वारा अनुमोदित जनपद में अवस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में स्थित मतदेय स्थलों पर सम्पन्न कराया जायेगा। यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को प्रलोभन या अन्य किसी भी प्रकार से मतदान हेतु प्रभावित करने की कोशिश करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के अन्तर्गत मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की कालावधि के दौरान सार्वजनिक सभाओं का प्रतिषेध किया गया है। स्थानीय प्राधिकारी के निर्वाचकों को सुचित किया जाता है कि मतदेय स्थल पर मोबाइल फोन, कैमरा, पेन कैमरा आदि वस्तुएं न ले जायें। 07 अप्रैल 2022 को सायं 4ः00 बजे से प्रचार-प्रसार पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
