मोहनलालगंज लखनऊ
मोटरसाइकिल से घर जा रहे युवक को दबंगों ने गाली गलौज करते हुए रोका युवक द्वारा मना करने पर दबंगों ने युवक को गाड़ी से गिरा कर लात घुसो से पीटा मुकदमा दर्ज प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि युवक शाम के वक्त सेसेंडी की तरफ से घर जा रहा था तभी रास्ते में इमलिया खेड़ा तालाब के पास रोड पर हीरा पुत्र रामाआसरे कावा पुत्र गया पासी निवासी इमलिया खेड़ा थाना मोहनलालगंज तथा दो अज्ञात युवकों ने आ कर गाली देने लगे जब पीड़ित द्वारा मोटरसाइकिल रोककर इसका विरोध किया तो दबंगों द्वारा लात घुसा से गिरा कर मारा पीटा इससे उसे गंभीर चोट आई कुछ रुपए जेब से गिर गए थे शायद वह भी उठा ले गए और बोले अगर किसी से कुछ कहा तो जान से मार देंगे इसी संबंध में पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
