Breaking News

बालिका को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित कार गड्ढे में गिरी,चालक सुरक्षित 

 

 

कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। तहसील क्षेत्र के परसपुर नगर पंचायत अन्तर्गत बेलसर मार्ग पर स्थित ऊषा नरायन इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के निकट सोमवार की सुबह एक मारूति स्विफ्ट डिजायर कार अनियन्त्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। वहीं गनीमत रही कि चालक बाल बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना परसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत बेलसर मार्ग की है। कार चालक जानकीनगर गोण्डा निवासी वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने घर गोण्डा से वाया बेलसर होकर परसपुर की तरफ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UP32 HJ 0028 लेकर आ रहे थे। तभी बेलसर-परसपुर सीबीएन मार्ग पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप एक लड़की को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में चली गयी। बहरहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं देखते ही देखते स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय लोगों की सहायता से कार को गड्ढे से निकालने के लिए प्रयास जारी था।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!